QUIZ-1
1. ‘मनोविज्ञान‘ शब्द की उत्पत्ति .......................... शब्दों से हुई है।
(क) ग्रीक (ख) लेटिन
(ग) हिन्दी (घ) अंग्रेजी ( )
2. विलियम वुण्ट ने प्रथम मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना .............में की थी।
(क) कॉरनेल विश्वविद्यालय, 1992
(ख) हार्वर्ड विश्वविद्यालय, 1892
(ग) लिपजि़ंग विश्वविद्यालय, 1879
(घ) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं ( )
3. 'Psyche' साइके का अर्थ .................... है।
(क) विवेचना (ख) अध्ययन
(ग) आत्मा (घ) चेतना ( )
4. इनमें से कौन सा मनोविज्ञान के लक्ष्य में नहीं आता?
(क) मापन एवं वर्णन (ख) व्याख्या
(ग) पूर्वानुमान एवं नियंत्रण (घ) परीक्षण ( )
5. ‘‘मनुष्य जन्म से ही स्वार्थता, आक्रमणशीलता जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो समाज द्वारा नियंत्रित कर दिए जाते हैं‘‘, यह कथन किसका है।
(क) रुसो (ख) स्पेन्सर
(ग) फ्रॉयड (घ) जे.बी. वाटसन( )
उत्तर :- (1)क (2) ग (3) ग (4) घ (5) क
QUIZ-2
CTET 2019 Exam Paper
December 2019
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र 🧠🧠
के परीक्षा पेपर का हल देखने के लिए आपको दिए गये लिंक पर क्लिक करना होगा।
आपके सामने जो window ओपेन होगी उसमें दिए हुए सभी प्रश्न ctet exam dec. 2019 में हुआ है।
किसी भी प्रकार का समस्या हो तो मुझे comment करें ।
0 Comments